Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
चेन लूटकर भागते दो बदमाश चैन सहित गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना में चेन लूटकर भागते दो बदमाश घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लूटी हुई चैन सहित गिरफ्तार |
घटना का विवरण : दिनांक 14.11.2021 को समय करीब 18:00 बजे श्रीमती अर्चना चौहान पत्नी कौशल चौहान निवासी शांति नगर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 14.11.2021 को काली मंदिर के सामने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन को तोड़ ली है और भाग गये हैं।
इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 917/2021 धारा 392, 411 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी -दिनांक 14.11.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा समय करीब 18:15 बजे आमजन की मदद से भागते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई चैन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः
1. बिट्टा उर्फ राजकुमार पुत्र सूबेदार सिंह निवासी द्वारकापुरी अंबेडकर नगर थाना कोतवाली नगर एटा
2. प्रशांत पुत्र महेश चंदकश्यप निवासी गाजीपुर पहेरा थाना कोतवाली देहात एटा।
अभियुक्त राजकुमार उर्फ बिट्टा का आपराधिक इतिहास ।
1. मुअसं – 978 / 18 धारा 379,356 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
2. मुअसं – 481 / 18 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात
3. मुअसं – 917 / 21 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
अभियुक्त प्रशांत का आपराधिक इतिहास
1. मुअसं 917 / 21 धारा 392.411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगी
1. लूटी गई एक सोने की चेन
2. घटना में प्रयुक्त हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल।