Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
दौराला पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

दौराला।कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान मछरी गांव के निकट से एक अभियुक्त को 1 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी व दौराला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ललित पुत्र रामफल निवासी ग्राम मछरी थाना दौराला जनपद मेरठ को गांव मछरी कट के पास से देर रात लगभग 10 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समकक्ष पेश किया जा रहा है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कांस्टेबल मोहित कुमार,व भीषण कुमार कुमार शामिल रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी