Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
दौराला पुलिस ने दो चोरी के आरोपियों को दबोचा
दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर जेल भेजा

दौराला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नकबजनी एवं चोरी की रोकथाम एवं चोरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना दौराला पुलिस ने संदीप पुत्र फूल सिंह निवासी डबल स्टोरी फेस टू थाना पल्लवपुरम चरण सिंह उर्फ अमित पुत्र शीशपाल सिंह निवासी कस्बा थाना वजीरपुर जनपद बदायूं को ए टू जेड के सामने एनएच 58 शराब के ठेके के पास गोपीचंद पुत्र स्वर्गीय भिक्की के मकान से चोरी करते समय करीब 5:30 बजे चोरी के हुए मेहमान थे गिरफ्तार किया गए। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से दो छुरी,एक भारत गैस सिलेंडर,लोहे एक भट्टी,एक स्टील भगोंना, एक इनवर्टर एक बड़ा बैटरा बरामद हुआ है।तथा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समकक्ष पेश किया जा रहा है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वीर सिंह,हैंड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी