Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
भगवान कभी जाती धर्म में बने नहीं होते भगवान भक्त और भक्ति के अधीन होते हैं:कोशल जी महाराज

सरधना।राम लीला भवन में विधायक संगीत सोम द्वारा आयोजित रामकथा के पांचवें दिन परम पूज्य श्री कौशल जी महाराज ने कहा कि भगवान कभी जाती वह धर्म में बने नहीं होते भगवान भक्त और भक्ति के अधीन होते हैं।महाराज जी ने भगवान राम और भरत की बड़ी मार्मिक कथा सुनाई पूज्य महाराज जी ने यह घटना का वर्णन करते हुए कहा सदन कसाई धर्म से मुसलमान थे।और मांस के व्यवसाई थे लेकिन भागवत कृपा से भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन हुए और भगवान जीवन प्रयत्न सदन कसाई के साथ रहे महाराज जी ने एक और चरित्र प्रकट करते हुए कहा एक धन्ना जाट सा जो खेती करता था।
उसको भगवान खेती करते करते मिल गए क्योंकि उसके भक्ति साधु संतों और अगाध थी जनाबाई का चरित्र सुनाते हुए पूज्य महाराज ने बताया कि जनाबाई महाराष्ट्र के एक गरीब परिवार में जन्मी कन्या थी।जिसने उपले भेज भेज कर भगवान की भक्ति करके भगवान प्रकट कर लिए।आज प्रसाद वितरण धनपाल जैनी वह अरिहंत जैन की ओर से किया गया इस दौरान विधायक संगीत सोम हेमंत शर्मा विजय बहादुर राजीव जैन, मोहित चौहान मोंटी सोम,वीरेंद्र चौधरी,ललित गुप्ता,शेखर सोम, विनोद सोम,सचिन सोम आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी