Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
दबथवा में रालोद की परिवर्तन संकल्प रैली दो दिसंबर को
मेरठ. रालोद की परिवर्तन संकल्प रैली अब दो दिसंबर को होगी। राष्ट्रीय लोक दल ने दबथुआ में प्रस्तावित जन अधिकार संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को अब परिवर्तन संकल्प रैली में बदल दिया है। रालोद क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह और जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कि पार्टी ने दो दिसंबर को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दबथुआ में परिवर्तन संकल्प रैली करने का निर्णय लिया है। रैली को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और अन्य नेता संबोधित करेंगे। देर रात पार्टी ने कार्यक्रम तय किया है।