Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
नियमित की आश में, देश पर शहीद हुआ संविदा सफाई कर्मचारी –सुभाष चावरियां

लावड़ (मेरठ )बुधवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन उ०प० के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां ने नगर पंचायत लावड़ में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारी चन्द्रपाल के निधन पर मौहल्ला शिव बड़ा मंन्दिर लावड़ में दुख प्रकट करते हुए सुभाष चावरियां ने कहा की उ0प्र0 में वर्ष 2006से सफाई कर्मचारी संविदा पर कार्य कर प्रदेश के करोड़ो लोगो के स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए कैंसर,लिवर, फेफरो की गम्भीर बीमारी से ग्रसित होकर देश पर शहीद हो जाते हैं। सफाई कर्मचारीयो को कम वेतन मिलने के कारण वह इन गम्भीर बीमारियों का इलाज नही करा पाते जिससे वह मौत के मुंह में चला जाते हैं।हजारों सफाई कर्मचारी प्रत्येक वर्ष गम्भीर बीमारी व गटर की जहरीली गैस के कारण गुजर जाते हैं लेकिन सफाई कर्मचारीयो को सम्मान तक नहीं मिल पाता। नगर पंचायत लावड़ के संविदा सफाई कर्मचारी चन्द्रपाल भी उनमे से एक है जो नियमीतिकरण की आश में ,गम्भीर बीमारी के कारण देश को स्वच्छ रखने में कुर्बान हो गये।सुभाष चावरियां ने कहा कि सरकार को हजारों मांग पत्र 2006 से कार्यरत संविदा व ठेका पृथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारीयो को नियमीत कराने को भेजे जा चुके है। लेकिन सरकार सफाई कर्मचारीयो को नियमीत करने पर गम्भीर नहीं है।अगर सरकार ने संविदा सफाई कर्मीयो को नियमीत नहीं किया तो 2022 के चुनाव में वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारी सरकार को वोट देने न देने पर विचार करेगा।इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बैचेन,जिला महामंत्री अजय महेन्द्र सिंह,शुगनचन्द धिगान,अशोक कुमार,गौरव वाल्मीकि,चमन सिंह,पवन सिंह, अश्वनी,विशाल,काले, सत्यप्रकाश,दीपक, वेदप्रकाश, अरविन्द आदि लोग मौजूद थे।
संवाददाता जावेद अब्बासी