Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
चौधरी बृजपाल तेवतिया ने हुसैनपुर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजपाल तेवतिया ने सोमवार को मुरादनगर क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। बृजपाल तेवतिया नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर भवन का उद्घाटन किया। बृजपाल तेवतिया ने उद्घाटन के मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संकट में किए गए सेवा भाव के कार्य की जमकर सराहना की। इसके बाद उन्होंने हुसैपुर गांव के ग्रामीणों से मिले और उनका हाल चाल जाना।
बृजपाल तेवतिया ने ग्रामीणों को कोरोना एवं संचारी रोगों बचाव के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण लेने की अपील किया।उन्होंने युवाओं को कोविन एप पर अपना पंजीयन करा कर नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अनिवार्य रूप से टीका लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रम में न आए, निश्चित होकर टीका लगवाए एवं अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी संक्रमण से सुरक्षित रखें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से भारत में 100 करोड़ प्लस और उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ प्लस टीकाकरण हो चुका है जो हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जिससे हमें कोरोना को हराने में मदद मिल रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी, ग्राम प्रधान सुनील त्यागी, वीरेश त्यागी, मूलचंद शर्मा, मुखिया त्यागी, कालू, सत्तो त्यागी, बबलू कसाना, अमित त्यागी, अरुण कसाना, सुशील, सचिन त्यागी, ब्रज मोहन कश्यप, कृष्णा जाटव, इंद्रराज जाटव आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।