Breaking NewsDelhiउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलोनीहमारा गाजियाबाद
आस्था के पर्व छठ पर सभी व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त : रंजीता धामा
चेयरमैन रंजीता धामा ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

लोनी । रविवार को भाजपा की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए । इस दौरान चेयरमैन रंजीता धामा लोनी क्षेत्र के वार्ड 28 के डीएलएफ स्थित छठ घाट,शिव वाटिका वार्ड नंबर 24 नईपुरा पहुंची और स्थानीय निवासियों एवं नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर छठ घाट का निरीक्षण किया । इस दौरान चेयरमैन रंजीता धामा ने छठ घाट की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, एवं सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया एवं जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रंजीता धामा ने कहा कि लोनी क्षेत्र के लाखों लोग छठ व्रत व पूजा करते हैं, जिसके लिए हम उन्हें समुचित व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । मुख्य रूप से सभासद निशा सिंह, मनीष ठाकुर, विजय मिश्रा, रवि ठाकुर, विकास, मनीष मास्टर, मधु, राजकुमारी, रानी देवी, रवि सिंह तोमर, मांगेराम रंजीत जोगिंदर विनोद झा नवीन झा राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।