Breaking Newsउत्तर प्रदेशमेरठराष्ट्रीय
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की परिचय बैठक आयोजित की गई।

सरधना। नगर मैं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की परिचय बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नईम तोमर रहे।नईम तोमर ने बेठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार की जितनी भी योजना चल रही है वह सब अल्पसंख्यक व गरीब व्यक्ति के लिए है और इन सब योजना का लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर भा.ज.पा के पक्ष में काम करने की अपील की जिला महामंत्री नीरज जैन ने कहा कि 2022 का चुनाव हमारे बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है और हमें अपने बुथ पर पन्ना प्रमुख जरुर बन्ना है।
और अपने अपने बुथ को जिताकर प्रदेश में फिर से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शाहिद सैफी ने और संचालन नगर महामंत्री संकेत सिंह ने किया इस अवसर पर अकिल पठान रिहान चौधरी आलोक कुमार आफताब दीपक जैन लोकेश जैन रजत कुमार रिषभ जैन अरसद नईम अंजुम आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता जावेद अब्बासी