Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गन्ना मंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धांजलि देने पहुंचे अफसर

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में थानाभवन निवासी कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में नेता समर्थक और अफसर पहुंचे। आज कस्बे का बाजार भी बंद रहा।
वहीं सैकड़ों गाड़ियों का काफिला पहुंचने के कारण कस्बे में जाम की स्थिति रही। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों के रोकने की व्यवस्था की। सुबह 11 बजे गन्ना मंत्री के आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। चरथावल रोड स्थित फॉर्म हाउस के पास अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताया गया कि वे 94 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सहारनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पांच पुत्र और एक पुत्री है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा चौथे नंबर के पुत्र हैं।