Breaking Newsउत्तर प्रदेश
मेरठ में मास्क नहीं पहनने पर बजरंग दल कार्यकर्ता को थाने में बैठाया, हंगामा कर छुड़ा ले गए साथी

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनने पर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा काटा और युवक को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर ले गए।
यह है मामला
जागृति विहार निवासी मनीष का पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर चालान कर दिया था। इसी बीच इसी बीच बजरंग दल कार्यकर्ता दीपक ने इसका विरोध किया पुलिस से झड़प के बाद मनीष को थाने लाया गया। उसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक थाना घेरा और पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। उसके बाद मनीष को थाने से छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी तो दोबारा से थाना घर का कार्यालय से पर्चा तक फाड़ने की कोशिश की। इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि मनीष का चालान कर छोड़ा गया है उन्होंने बताया कि थाने पर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।